प्रखंड संवाददाता इमरोज आलम की रिपोर्ट :
नगर के बंगरा वार्ड 20 के सरफुद्दीन अंसारी के पुत्र गुफरान अहमद उम्र 13 वर्ष करीब का डूबने के कारण हुई मौत
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
इमरोज आलम
– अमिट लेख
सुगौली, (विशेष संवाद)। नगर के बंगरा वार्ड 20 के सरफुद्दीन अंसारी के पुत्र गुफरान अहमद उम्र 13 वर्ष करीब का डूबने के कारण हुई मौत। नगर के कनिहार गांव के एक तालाब में दिन के दो बजे करीब बंगरा गांव के कुछ बच्चो के साथ तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे।
नहाने के दौरान सभी बच्चे किनारे में नहा रहे थे वही गुफरान नहाते हुए तालाब के गहरे स्थान पर चला गया जिससे वह अपने आपको संभाल नहीं पाया और गहरे पानी में जाने से गुफरान डूब गया।वही साथ में गए बच्चे गहरे पानी में नही गए और चिल्लाते हुए गांव में आकर लोगो को बताया। जैसे डूबने की खबर गांव के लोगो लगी सभी तालाब की ओर दौड़ गए। वही गुफरान के पिता मजदूरी करने गांव से बाहर थे। जैसे ही सूचना वह तालाब के पास पहुंच तब तक ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच बच्चे तालाब से निकलवा कर प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा डाक्टरों ने जांच किया और बच्चें को मृत घोषित कर दिया। वही इस घटना के बाद मृतक गुफरान अहमद की मां सैफून नेशा का रोरो कर बुरा हाल है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया की बच्चे की डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारियों को भेज दिया गया था बच्चे को प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डाक्टरों के मृत घोषित करने बाद मृतक को पोस्मार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।