AMIT LEKH

Post: नाबालिग छात्र की मौत में आया नया मोड़, हत्या का मामला दर्ज आठ नामजद

नाबालिग छात्र की मौत में आया नया मोड़, हत्या का मामला दर्ज आठ नामजद

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

थाना क्षेत्र हरिहर पट्टी वार्ड नंबर 11 में एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्र जख़्मी हालात में मिली थी।  छात्र की ईलाज के दौरान बीते शुक्रवार को मौत हो गयी थी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

–  अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। थाना क्षेत्र हरिहर पट्टी वार्ड नंबर 11 में एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्र जख़्मी हालात में मिला था।  छात्र की ईलाज के दौरान बीते शुक्रवार को मौत हो गयी थी। परिजनों ने अपने बेटे की हत्या होने की आंशका जताई थी, इधर मृतक के चाचा दिलीप कुमार यादव ने थाना में आठ लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। और बताया की होली के दिन क्रिकेट खेलने के दौरान पंकज कुमार पिता हरे राम यादव जयराम कुमार पिता प्रकाश यादव दोनों ने मृतक ओम कुमार को धमकी दिया था

घटनास्थल का जांच करने पहुंचे एसडीपीओ विपिन कुमार के साथ पहुंचे, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत।

अप्रैल महीना जाने नहीं देंगे बीते 29 तारीख को संध्या 5:00 बजे प्राथमिक विद्यालय बहेड़वा धार पूरब परिसर में क्रिकेट होने की जानकारी मिली इस दौरान मेरे भतीजा को बहला फुसला कर विद्यालय के छत पर ले गया मृतक ओम कुमार को नशीला या जहरीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में विद्यालय के छत पर से धकेल दिया वहां पर पूर्व से खड़ा नरेश कुमार यादव, नाजीर यादव, मनोज कुमार यादव, जयप्रकाश यादव, धर्मदेव यादव, सभी ने मिलकर मेरे भतीजे को विद्यालय के सीढ़ी के नीचे छुपा रहा था। उसी दौरान कुछ बच्चे देखा तो इस घटना की खबर मुझे मिली मैं तुरंत आया जख्मी भतीजा ओम कुमार को छातापुर सुशीला अस्पताल ले गया। वहां पर स्थिति नाजुक देखकर मैं आनंद ऑर्थोपेडिक एन्ड ट्रॉमा सेंटर सहरसा में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बीते 29 तारीख की रात में मेरा भतीजा का मृत्यु हो गया। पूछने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया हम लोगों के संज्ञान में मामला है उनके परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। अनुसंधान कर रहे हैं। अनुसंधान के क्रम में जो भी तथ्य आएगा कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post