AMIT LEKH

Post: अत्यंत पिछड़ी जाति की बेटी ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम

अत्यंत पिछड़ी जाति की बेटी ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

जिला में प्राप्त किया दूसरा स्थान

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बिहार में 2024 के मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आ गया है।कहीं मायूसी है तो कहीं खुशियां ही खुशियां देखी जा रही है। बतादें बगहा परिक्षेत्र आदिवासी थारू बहुल्य अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र है। जहां स्वास्थ और शिक्षा के साथ साथ अन्य मूलभूत सुविधा के लिए गांव के लोग आज भी बाट जोहते नज़र आ जाएंगे।

मैट्रिक परीक्षा में जिला में दूसरा स्थान प्रिया शर्मा

ऐसे अभाव में रह कर गांव की अति पिछड़ी जाति की बेटी ने पूरे जिले में मैट्रिक परीक्षा में दूसरा स्थान लाकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बतादें बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थाना व संतपुर सोहरिया पंचायत कंघुसरी निवासी मूलतः किसान परिवेश से माता स्वेता शर्मा पिता लक्ष्मीकांत शर्मा की पुत्री प्रिया शर्मा ने कुल 476 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता से प्रिया शर्मा ने परिजनों समेत क्षेत्र का नाम रौशन किया है। चंद्रभान शर्मा ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय चंपापुर से पढ़ाई की है,जो कंघुसरी गांव से करीबन 5 किलोमीटर दूर प्रतिदिन साइकिल से आना जाना करती थी । प्रिया में पढ़ाई के प्रति लगन और गुरु जी लोगों के आशीर्वाद से यह सफलता पाई है।

Recent Post