विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बिहार बोर्ड ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल मैट्रिक में सर्वाधिक 82.9 फीसदी सफलता दर हासिल की है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज, 31 मार्च 2024 को घोषित कर दिए गए। बिहार बोर्ड ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल मैट्रिक में सर्वाधिक 82.9 फीसदी सफलता दर हासिल की है। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक में टॉप-10 टॉपर्स की सूची जारी की है जिसमें 51 छात्रों ने जगह बनाई है। बिहार बोर्ड व प्रदेश सरकार की ओर से इन सभी टॉपर्स को नगद पुरस्कार से लेकर लैपटॉप तक कई चीजें देने का ऐलान किया गया है। बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा में कुल 16.64 लाख छात्र शामिल हुए हैं जिनमें 8 लाख 58 हजार 785 लडकियां और 8 लाख 5 हजार 467 लड़के शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास 4 लाख 52 हजार 302 पास हुए हैं। वहीं कुल 13 लाख 79 हजार 842 छात्र सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।
टॉप-10 टॉपर्स छात्रों को मिलेगा एक लाख तक का इनाम:
बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, बीएसईबी मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के राज्य स्तर पर टॉप-10 में स्थान प्राप्त किए हुए विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। मैट्रिक परीक्षा राज्य स्तर पर प्रथम 10 स्था प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाता है। जिनके लिए पुरस्कार का स्वरूप इस प्रकार है। 1- प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपए, एक लैपटॉप, मेडल एव प्रशस्ति पत्र।
2- द्वितीय स्था प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 50 हजार रुपए, एक लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र।
3- तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 50 हजार रुपए, एक लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
4- चतुर्थ से लेकर 10वें स्थान तक वाले छात्रों को 10 हजार रुपए, एक लैपटॉप, मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।