विशेष संवाददाता जगमोहन काजी की रिपोर्ट :
पश्चिम चंपारण ( बगहा) के 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
जगमोहन काजी
– अमिट लेख
बगहा, (विशेष खबर)। पश्चिम चंपारण( बगहा) के 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही सियासी दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। राज्य की 40 लोकसभा सीटों पर जीत का परचम फहराने के दावे के साथ एनडीएऔर महागठबंधन के नेता मैदान में उतर चुके हैं। इसके साथ ही लोकसभा सीटों के सियासी समीकरण की चर्चा भी जोर पकड़ चुकी है। इसी क्रम में विशेष सुत्रो से पता चला है कि, वाल्माकिनगर लोकसभा सीट से, समाजसेवी , समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले प्रत्याशी संजय यादव, 01 वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से कांटे का टक्कर देने आ रहे हैं। संजय यादव का कहना है, अगर मुझे कोई पार्टी से टिकट नहीं मिलता है तो, मैं निर्दलीय लड़ने के लिए तैयार हूं। और उनका दावा है कि, इस बार वाल्मीकिनगर लोकसभा चुनाव कांटे का टक्कर का मुकाबला होगा। इसके लिए वे पूर्णतः तैयार हैं। जहां इस बार 25 मई को वाल्मीकिनगर लोकसभा चुनाव का वोटिंग होगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्टियों को जमीन से जुड़े नेताओं को टिकट देना चाहिए ताकि वे क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को दूर कर विकास को नयी दिशा दे सकें।