जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
पश्चिमी चंपारण जिला में विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में वर्षों से संविदा पर बहाल चतुर्थवर्गीय परिचारियों को अगले आदेश तक कार्य करने से रोक लगा दिया गया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। पश्चिमी चंपारण जिला में विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में वर्षों से संविदा पर बहाल चतुर्थवर्गीय परिचारियों को अगले आदेश तक कार्य करने से रोक लगा दिया गया है। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा निर्गत आदेश के तहत अनुमंडल अस्पताल, रेफरल अस्पताल, उप स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र और अन्य वेलनेस सेंटर पर बहाल कर्मी अब अपनी ड्यूटी नहीं बजा पाएंगे। विभाग ने इन्हे बाह्य एजेंसियों द्वारा बहाल किया हुआ माना है और यहीं वजह है की संविदा पर बहाल तकरीबन 200 परिचारियाें को अगले आदेश तक कार्य करने से रोक दिया गया है।