AMIT LEKH

Post: संदिग्ध परिस्थिति में एएनएम का शव रेलवे ट्रैक से रेलवे पुलिस ने किया बरामद

संदिग्ध परिस्थिति में एएनएम का शव रेलवे ट्रैक से रेलवे पुलिस ने किया बरामद

जिला ब्यूरो, नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप

पठखौली और रेलवे पुलिस तहकीकात में जुटी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा में संदिग्ध परिस्थितियों में एएनएम की मौत होने के बाद सनसनी फ़ैल गईं है। दरअसल रविवार की देर रात रेल ट्रैक पर एएनएम का ख़ून से सना हुआ शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है की लखीसराय ज़िलें की रहने वाली नर्स ललिता कुमारी के रूप में मृतका की पहचान की गईं है। जो बगहा 2 अर्बन पीएचसी में बतौर एएनएम कार्यरत थी। रविवार को दिन में टीकाकरण कार्य के बाद रात में हुईं उसकी मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर किन परिस्थितियों में कैसे सरकारी नर्स रेल ट्रैक पर पहुंची। बहरहाल सूचना के बाद शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु एसडीएच भेजा गया है। मृतका का शव दो हिस्सों में बंटा हुआ मिला और उसका मोबाइल भी पुलिस नें जब्त किया है। घटना पटखौली थाना क्षेत्र के कैलाशनगर आउटर स्थित रेलवे ट्रैक की है लिहाजा रेल पुलिस औऱ पटखौली पुलिस तफ्तीश में जुटी है। बतादें की ट्रेन से कटकर नर्स की मौत के बाद पुलिस इसे आत्महत्या की आशंका जता आगे की कार्रवाई में जुटी है। लखीसराय की रहने वाली नर्स ललिता कुमारी की अभी शादी नहीं हुईं थी औऱ वह अर्बन पीएचसी बगहा दो में ड्यूटी पर तैनात थी। मृतका के आवास से रेलवे ट्रैक की दुरी तकरीबन 700 मीटर है जहाँ रेल लाइन्स से पुलिस ने उसका शव बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक नर्स ललिता फ़ोन पर किसी से लम्बी बात कर रहीं थी। इसी दौरान उसे रेल लाइन्स की ओर जाते देखा गया था औऱ फ़िर देर रात को अचानक उसके मौत की ख़बर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। कैमरे के सामने अभी कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज़ कर रहे हैं। ऐसे में जब्त मोबइल फ़ोन का सीडीआर नर्स की मौत का राज़ खोलेगा…!

Recent Post