AMIT LEKH

Post: नाबालिग को एसएसबी 45वीं वाहिनी ने तस्कर के चुंगुल से छुड़ाया

नाबालिग को एसएसबी 45वीं वाहिनी ने तस्कर के चुंगुल से छुड़ाया

पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में मानव तस्करी कि घटनाएँ बढ़ रही हैं

प्रतिनिधि

– अमिट लेख

वीरपुर (सुपौल)। एसएसबी 45 बटालियन की सीमा चौकी शैलेशपुर ने घर से भाग कर भारत से नेपाल जा रहे नाबालिग को तस्कर के चंगुल से छुड़ाया। जानकारी देते हुए 45 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया की पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में मानव तस्करी कि घटनाएँ बढ़ रही हैं। इसी क्रम में आज सूत्रों द्वारा पता चला कि एक नाबालिग जिसमें एक लड़की तथा एक लड़का है। भारत की तरफ से नेपाल जा रहे हैं। सूचना मिलते ही उ.नि. कपूर चंद को सचेत किया गया साथ ही निर्देश दिया गया कि ड्यूटी पर तैनात अन्य 3 कर्मियों को भी सचेत किया जाए । थोड़ी ही देर मे एक लड़का तथा एक लड़की भारत से नेपाल की तरफ जाते दिखे, जिन्हें रोककर पूछताछ की गयी जिसमें दोनों ने अपना नाम मो. अयूब (काल्पनिक नाम), उम्र-18 वर्ष, ग्राम – जतामारि, जोरपत्कि, कूचबिहार, बंगाल तथा आसमा सिद्दीकी, (काल्पनिक नाम) उम्र-16 वर्ष ग्राम- फलाकटा, बंगाल बताया दोनों के संबंध के बारे में पुछने पर पहले तो झूठ का बहाना बताया तत्पश्चात दोनों ने स्वीकार किया कि दोनों घर से भागे हुए हैं, चूंकि पूर्व में ऐसी खबर मिलती रही है कि ऐसे लोग जालसाजों के चंगुल में फंस जाते हैं। फलतः दोनों को आवश्यक कार्यवाही करते हुये ओ.पी. भीमनगर के सुपुर्द किया गया।

Comments are closed.

Recent Post