विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने तथा जन सुराज की सोंच से अवगत कराने की अपील की है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के प्रणेता प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने तथा जन सुराज की सोंच से अवगत कराने की अपील की है। आज़ पटना में संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में उन्होंने उक्त निर्देश दिए। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता भाजपा,राजद, जदयू और कांग्रेस सभी से त्रस्त है। इन दलों की सरकारों ने बिहार के विकास की कभी चिन्ता नहीं की। शिक्षा व्यवस्था चौपट है और पढ़ाई व रोजी-रोटी के लिए पलायन यहां की सबसे बड़ी समस्या है। बिहार में न तो कल कारखाने लगाए गए और ना ही रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराया गया। अलबत्ता यहां उक्त सरकारों ने बिहारियों को दूसरे प्रदेशों में मजदूरी करने और अपमानित होने के लिए छोड़ दिया है। प्रशांत किशोर ने बिहार के सभी जन सुराजी साथियों को प्रत्येक घरों में पहुंच कर लोगों को जन सुराज के मकसद से अवगत कराने और उन्हें जन सुराज के उद्देश्यों को समझाने, अधिकाधिक लोगों को जन सुराज का संस्थापक सदस्य बनाने और बिहार के नव निर्माण में सभी बिहारियों को भागीदार बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए जागरूक करने की अपील की। ज्ञात हो कि प्रत्येक जिले में अलग-अलग कैंप खोले जा रहे हैं जहां उस क्षेत्र के पदयात्री कैंप में रहकर निकटवर्ती गांवों में जा रहे हैं और घर – घर दस्तक दे कर जनसंपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने सभी दलों का शासन और उनका काम देख लिया है। बिहारियों को एक नया राजनीतिक विकल्प की तलाश है जिसकी पूर्ति जन सुराज से ही संभव है। उक्त जानकारी आज़ यहां जारी एक बयान में जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने दी। श्री ठाकुर ने कहा कि जन सुराज का कैंप एक तरह से कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर है जहां जन सुराजी पदयात्रियों को जन संपर्क करने और जनप्रतिनिधि बनने के गुरु सिखाया जाता है।