विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता पंचायत वार्ड नंबर 7 में खरपतवार जला कर एक महिला खाना बना रही थी अचानक आग लग गया
न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ब्यूरोन्यूज़)। पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता पंचायत वार्ड नंबर 7 में खरपतवार जला कर एक महिला खाना बना रही थी अचानक आग लग गया। तेज हवा के कारण लगने के 5 मिनट के अंदर सात घर जलकर राख हो गया। आग की लपट इतनी तेज थी की गाय का एक बछड़ा सहित घर का सभी समान जलकर राख हो गया। सात परिवारों का आशियाना उजड़ गया। सूचना पर अग्निशमन की दो गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद अंचल के हल्का कर्मचारी राहुल कुमार आकर घटना की जायजा कर सभी पिडित परिवार की सूची बनाकर कार्यालय को सौपा। अग्नि पिड़ितो में मुकेश राम नीरस राउत जगन्नाथ राम सहित सात लोग शामिल है।