विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
तीन दिन बाद भी नही पहुंचा मजदुरो का शव
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। कश्मीर जा रहे सड़क हादसे में मृत मजदुरो के शव को लाने गये बगहा अनुमंडल अस्पताल से एम्बुलेंस भेजा दिया गया है। जिसमें बगहा अनुमंडल अस्पताल से दो एम्बुलेंस,ठकरहा पीएचसी,मधुबनी पीएस सी से एम्बुलेंस गोरखपुर एयरपोर्ट गया है। बताते चले कि शनिवार को बगहा से शव को लाने के लिये एम्बुलेंस प्रभारी द्वारा भेजा गया है। तीन रोज से एम्बुलेंस ड्राइबर गाड़ी लेकर गोरखपुर में पड़े है और उनका शुध्दि लेने वाला कोई नही है। संवाद प्रेषण तक ड्राईवरो ने बताया कि हम लोग एम्बुलेंस लेकर जंगल किनारे पड़े है। खाना पीने का कोई व्यवस्था नही है। बताते चले कि काश्मीर में नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है की होली बाद मजदूरी करने के लिए बगहा अनुमंडल क्षेत्र के 8 मजदूर कश्मीर जा रहे थे। इसी दौरान कश्मीर के एनएच 44 रामबाण के समीप गुरुवार की देर रात बोलेरो 300 फीट गहरी खाई में गिर गई और गाड़ी में सवार चालक समेत सभी 10 लोगों की मौत हो गई।