जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
कठखोलवा वार्ड नंबर एक में सोमवार की दोपहर आम के बगीचा के समीप तीन अज्ञात अपराधी ने हथियार दिखाकर फाइनेंशियल कर्मी से 52800 रुपए लूट लिया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कठखोलवा वार्ड नंबर एक में सोमवार की दोपहर आम के बगीचा के समीप तीन अज्ञात अपराधी ने हथियार दिखाकर फाइनेंशियल कर्मी से 52800 रुपए लूट लिया। पीड़ित कर्मी भवटियाही थाना क्षेत्र सिमरी कोढनी निवासी शिवकुमार मेहता ने बताया कि मैं आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का सेल्स कर्मी हूं। आज सोमवार को 11:30 बजे कठखोलवा में कलेक्शन कर करके बाइक से वापस त्रिवेणीगंज की ओर आ रहा था। जैसे ही कठखोलवा वार्ड नंबर 1 में आम बगीचे के पास पहुंचा तो आगे से नीले रंग का अपाचे पर सवार तीन अज्ञात अपराधी ने घेरकर हथियार सटाकर कलेक्शन किया हुआ 52800 रुपए लूट लिया और बताया कि एक अपराधी मास्क पहने हुए था अपाचे गाड़ी का नंबर प्लेट भी नहीं था। इसकी लिखित जानकारी थाना को दे दिया गया।