AMIT LEKH

Post: आज से सोआ बाबू चौक पर दुकान या बाइक स्टैंड ठेका के नाम पर वसूली बंद : गरिमा

आज से सोआ बाबू चौक पर दुकान या बाइक स्टैंड ठेका के नाम पर वसूली बंद : गरिमा

उप-संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

नगर निगम से रोक के बावजूद उगाही करने वालों की तुरंत शिकायत करने का महापौर ने दिया निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

बेतिया, (बेतिया न्यूज़)। बेतिया नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि आज पहली अप्रैल से नगर के सोआ बाबू चौक पर के बाइक और साइकिल स्टैंड को रद्द कर दिया गया है। इस सैरात का ठेका लेने की आड़ में यहां दुकानें लगाने वालों से किसी भी प्रकार की वसूली पर रोक लगा दी गई है।

फोटो : मोहन सिंह

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बाइक स्टैंड होने से इस व्यस्ततम चौराहे पर आम लोगों के आवागमन में समस्या होती थी। यह जगह जाम लगने का जैसे स्थाई केन्द्र बन गया था। वही स्थानीय दुकानदारों से बाइक स्टैंड का ठेका के नाम पर मनमाने रकम की उगाही कतिपय तत्त्वों द्वारा किए जाने के बाद नगर निगम प्रशासन ने व्यापक जनहित को देखते हुए इसको तत्काल प्रभाव से बंद कर देने का निर्णय किया है।

छाया : अमिट लेख

नगर निगम की महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम प्रशासन के स्तर से इस रोक के बावजूद उगाही करने वालों की शिकायत करने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने आम जनता के साथ वर्षों से परेशान रहे फुटपाथी दुकानदारों से किसी भी वसूली को अवैध बताते हुए उगाही करने वालों की तुरंत शिकायत नगर निगम कार्यालय में या खुद उनसे भी करने का निर्देश दिया है।

Comments are closed.

Recent Post