उप-संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :
17 दिसंबर 2023 को चनपटिया थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर एवं ट्राली को लूट लिया गया था
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष)। चनपटिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रैक्टर लूटेरा को धर दबोचा है। जबकि चार अन्य फरार बताए जाते हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापा मारी जारी है। उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ 1 विवेक दीप ने बताया कि 17 दिसंबर 2023 को चनपटिया थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर एवं ट्राली को लूट लिया गया था। इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक थाना क्षेत्र के सिसवनिया चूहड़ी निवासी जयप्रकाश राय ने चनपटिया थाना में एक कांड दर्ज कराया था । उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षण एवं प्रतिवेदन 2 से यह कांड धारा 395 भादवी के अंतर्गत अप्राथमिक अभियुक्त आनंत उर्फ आनंद पासवान पिता राजू पासवान साकिन पर्वत पर बरवत परसाईन थाना मुफस्सिल सहित पांच लोगों के विरुद्ध सत्य पाया गया था । चनपटिया पुलिस को 31 मार्च को गुप्त सूचना मिली कि आनंत उर्फ आनंद पासवान छोटका बरवात परसाईन में देखा गया है । सूचना के आलोक में सदर एसडीपीओ 1 विवेक दीप के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया । टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए छापा मारकर अनंत उर्फ आनंद पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे जेल भेज दिया गया है । टीम में चनपटिया थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक सम्राट सिंह, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक ज्वाला सिंह, दरोगा शशिकांत दुबे एवं दुर्गेश कुमार शामिल थे।