AMIT LEKH

Post: रिटायर्ड टीचर के घर से एक साथ दो कोबरा सांप का रेस्क्यू

रिटायर्ड टीचर के घर से एक साथ दो कोबरा सांप का रेस्क्यू

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बगहा के रिहायशी इलाके के एक घर में एक साथ दो कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

–  अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। बगहा के रिहायशी इलाके के एक घर में एक साथ दो कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया। दरअसल वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल से निकलकर ख़तरनाक दो कोबरा सांप शहर के वार्ड नं 8 नारायणापुर घाट स्थित रिटायर्ड टीचर सुरेश शुक्ल के घर में घुस गए जिसके बाद घर वालों में अफरा तफ़री मच गईं। लिहाजा परिवार के सदस्य मनीष शुक्ल नें इसकी सूचना तत्काल वीटीआर के डीएफओ को दी जिसके घंटों बाद मौके पर पहुँचे स्नैक कैचर औऱ वन विभाग की टीम नें कड़ी मशक्क़त कर बमुश्किल दोनों विषधरो का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। जिसके बाद दोनों कोबरा प्रजाति के गेहूअन साँपोँ को वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के मदनपुर वन क्षेत्र स्थित घने जंगल में छोड़ दिया गया तब जाकर घर वालों के साथ साथ मोहल्ले में लोगों नें राहत की सांस ली।

Recent Post