AMIT LEKH

Post: जंगल की आग से निपटने के लिए वन विभाग ने कसी कमर फायर वाचरों को राशन के साथ बीहड़ जंगल में भेजा

जंगल की आग से निपटने के लिए वन विभाग ने कसी कमर फायर वाचरों को राशन के साथ बीहड़ जंगल में भेजा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकिनगर और गोनौली रेंज में 15,15 की संख्या में तीन वन परिसर के जंगलों में खाद्य सामग्री के साथ साथ पूरे साजो सामान के साथ फायर वाचरों को वन विभाग ने भेजा है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

–  अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर और गोनौली रेंज में 15,15 की संख्या में तीन वन परिसर के जंगलों में खाद्य सामग्री के साथ साथ पूरे साजो सामान के साथ फायर वाचरों को वन विभाग ने भेजा है। ताकि जंगल मे लगे आग पर काबू पाया जा सके। बतादें की इन फायर वाचरों को 15 फरवरी से अलर्ट मोड पर रखा गया है। गोनौली सह वाल्मीकिनगर के प्रभारी रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि गोनौली में 15 और वाल्मीकिनगर में 15 कुल 30 फायर वाचरों को अलग अलग वन क्षेत्रों में लगाया गया है।वहीं वन क्षेत्र जटाशंकर,कोतराहां और भेड़ियारी वन परिसर में 15 फायर वाचरों को तैनात किया गया है। ये फायर वाचर 24 घंटे लगातार कार्य सेवा देकर जंगल की आग से जंगलों की सुरक्षा करेंगे। इसके लिए विभाग ने इन्हें खाद्य सामग्री चना,चूड़ा, गुड़,गुलकोन डी,मिनरल वाटर,ओ आरएस आदि देकर जंगलों की सुरक्षा के लिए तैनात किया है। बतातें चलें कि हर वर्ष जंगल मे आग लगने के कारण लाखों रुपये की वनसंपदा का नुकसान होता रहा है। जिसके रोकथाम के लिए वन विभाग ने पहल करते हुए फायर वाचरों को तैनात कर दिया है। ताकि समय रहते जंगल की आग पर काबू पाया जा सके।

Recent Post