AMIT LEKH

Post: उत्पाद विभाग ने दो पियक्कड़ को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने दो पियक्कड़ को किया गिरफ्तार

अरेराज अनुमंडल  ब्यूरो की रिपोर्ट:

उत्पाद विभाग ने दो पियक्कड़ को किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चंपारण 

ऋषव कुमार मिश्रा

अरेराज (अनुमंडल ब्यूरो)। उत्पाद निरीक्षक अरविंद कुमार के निर्देश में एस आई राजकुमार अपने सशस्त्र बल के साथ जितेंद्र साह पिता टेनी साह ग्राम सिसवा कान्ही टोला थाना पहाड़पुर उम्र करीब 35 वर्ष, फुलेनाराम पिता स्वर्गीय सरयूग राम ग्राम सिसवा कान्ही टोला थाना पहाड़पुर उम्र करीब 35 वर्ष को घिवाढार चौक थाना हरसिद्धि से घर दबोचा। जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया।

Recent Post