AMIT LEKH

Post: एससी एसटी व आर्म्स एक्ट मामले का प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

एससी एसटी व आर्म्स एक्ट मामले का प्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

बुधवार की देर रात्रि में छापामारी कर एससी एसटी व आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 25 में पुलिस ने बुधवार की देर रात्रि में छापामारी कर एससी एसटी व आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त प्रदीप यादव को गिरफ्तार किया गया। बता दे की विगत वर्ष 2023 माह नवंबर में नगर परिषद वार्ड नंबर 24 निवासी रंजीत सरदार ने लिखित शिकायत किया था। आपसी गुटबाजी के कारण रात्रि में पान खाने के दौरान मेरे चचेरे भाई बलराम कुमार के ऊपर नगर परिषद क्षेत्र डपरखा मिडिल स्कूल के समीप गोली मारकर जख्मी कर दिया था। उक्त मामले में पांच लोगों को नामजद करते हुए कांड संख्या 435/23 दर्ज की गई थी। पुछने पर थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि एससी एसटी व आर्म्स एक्ट मामले के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Recent Post