जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा शिवपुरी बौराहा एवं नौआबाखर के विभिन्न बूथों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान सभी मतदाताओं को भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का विश्वास दिलाया। साथ ही सभी मतदाताओं से खासकर वो जो घर पर रह कर भी मतदान नही करते हैं उनसे 7 मई को अपने अपने मतदान केंद्र पर जा कर अपना मत देने का अनुरोध किया। नौआबाखार के हांसा में मलपहारिया आदिवासी जनजाति समूह के साथ स्वीप एक्टिविटी में शिरकत करते हुए कहा कि महिलाएं का मत प्रतिशत पुरुषों से बेहतर होता है।
पर पुरुष यहां रह कर भी बाहर निकल कर मतदान करने में उदासीनता दिखाते हैं। इस बार स्वच्छता कर्मी पीएचईडी के पंप चालक आंगनवाड़ी सेविका सहायिका विकास मित्र किसान सलाहकार हर घर दस्तक दे कर मतदान करने को जागरूक करे। जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपना मताधिकार प्रयोग करने का आग्रह किया।