विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पूरे बिहार में डायल 112 को 550 बाइक दी गयी है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो डेस्क)। जिला में डायल 112 को 55 बाइक मिली है। यह व्यवस्था इसलिए की गयी है कि किसी भी तरह की वारदात, एक्सीडेंट होने या फिर आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत ही बाइक सवार पुलिसकर्मियों की टीम पहुंच जायेगी। पूरे बिहार में डायल 112 को 550 बाइक दी गयी है। सबसे अधिक 55 बाइक पटना जिले को मिली हैं, जबकि डायल 112 में पहले से 125 चारपहिया वाहन हैं, जो सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचते हैं। इस प्रकार पटना जिले में डायल 112 के पास कुल 180 गाड़ियां हो गयी है। साथ ही पूरे बिहार में डायल 112 के 883 चारपहिया वाहन व 550 बाइक हाे गयी है। डायल 112 की एसपी शीला इरानी ने बताया कि पटना काे 55 बाइक मिली है।