विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बेतिया लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी यूट्यूबर मनीष कश्यप लड़ेंगे चुनाव
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बेतिया में चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी यूट्यूबर मनीष कश्यप को रतनपुरा गांव के मंदिर में महिलाओं ने दूध से नहलाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि चैत्र नवरात्र में महिलाओं ने यूट्यूबर मनीष कश्यप से कहा कि ‘बेटा तुम हम लोगों के दूध का कर्ज चुका देना। चुनाव जीतने के बाद हम गरीबों को हमारा हक दिला देना’। इतना कहने के बाद महिलाओं ने मनीष कश्यप को दूध से नहलाया। जिसकी क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। वहीं मनीष कश्यप ने लोगों से कहा कि मैं आप लोगों का हक के लिए हमेशा लड़ता हूं और हमेशा लड़ता रहूंगा। मां दुर्गा इस लड़ाई में मुझे ताकत दें और आप सभी आशीर्वाद और हमारा साथ दें। आप सभी माताओं के दूध का कर्ज जरूर चुकाऊंगा। वहीं, यह वीडियो वायरल होने के बाद मनीष कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप तमिलनाडु में कथित मजदूर की पिटाई को लेकर वायरल वीडियो मामले में जेल गए थे। करीब नौ महीना जेल में रहे. तमिलनाडु के मदुरै से लेकर पटना के जेल में मनीष कश्यप बंद थे। नए साल में मनीष कश्यप जेल से बाहर निकले। वहीं, मनीष कश्यप जेल से निकलने के बाद बीजेपी के संपर्क में थे। कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी से मनीष कश्यप चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद वो निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बनाए हैं. इसको लेकर लगातार चुनाव प्रचार में जुट हुए है।