AMIT LEKH

Post: भीषण गर्मी को देखते हुये छुट्टी का ऐलान, विद्यालय समय बदला

भीषण गर्मी को देखते हुये छुट्टी का ऐलान, विद्यालय समय बदला

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)।
गर्मी की बढ़ती तपिश ने अभी से स्कूली बच्चों को परेशान कर रखा है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने बुधवार काे राज्य के सभी 70 हजार 719 प्रारंभिक विद्यालयों में एक माह तक चलने वाली गर्मी की छुट्टी में भी बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसने का आदेश दिया है। गर्मी की छुट्टी 15 अप्रैल से 15 मई तक है। यह आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र की ओर से सभी जिलों को जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक, सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टी में मिशन दक्ष कार्यक्रम के तहत सुबह 8 से 10 बजे तक विशेष कक्षाएं संचालित होंगी। खास बात यह होगी कि विशेष कक्षाओं में मिशन दक्ष के सभी बच्चे आयेंगे। इनमें वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण और उत्तीर्ण दोनों ही बच्चे होंगे। इन स्कूलों के अन्य कक्षाओं के बच्चे भी आना चाहें, तो सकेंगे। बता दें कि अभी भी सरकारी विद्यालयों में मिशन दक्ष के तहत तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं चल रही हैं। शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को आवश्यक रूप से यह निर्देश भी दिया है कि गर्मी की छुट्टी में विद्यालयों में सुबह की कक्षाएं, मध्याह्न भोजन का संचालन और नये बच्चों के नामांकन संबंधित सूचना उपलब्ध कराएंगे। वहीं प्रधानाध्यापकों को आगाह किया गया है कि विशेष कक्षाओं के संचालन के बाद नये बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे तथा नामांकित बच्चों का विवरण ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर इंट्री कराएंगे। नामांकन में आधार कार्ड लगेगा। आधार कार्ड निःशुल्क बनाने की व्यवस्था माध्यमिक विद्यालय स्तर पर की गयी है। ग्रीष्मावकाश के 15 अप्रैल से 15 मई की अवधि में हाउस कीपिंग एवं अन्य साफ-सफाई का कार्य चलता रहेगा। विद्यालय के लिए अन्य बुनियादी सुविधाओं यथा आधारभूत संरचना, पेयजल आदि को उपलब्ध कराने से संबंधित कार्य भी ग्रीष्मावकाश के 15 अप्रैल से 15 मई की अवधि में चलता रहेगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिए गए आदेश के अनुपालन अनिवार्य है, क्योंकि मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं के संचालन को लेकर निदेशक मिथिलेश मिश्र द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को उक्त आदेश के क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने को कहा गया है। निर्देश के मुताबिक, ग्रीष्मावकाश में प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह आठ से दस बजे के बीच विशेष कक्षा संचालित की जाएगी। शिक्षक सुबह आठ बजे के पहले विद्यालय आएंगे और बच्चों को मध्याह्न भोजन कराने के बाद लौट जाएंगे। पूर्वाह्न 10 बजे के बाद बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया जाएगा।

Recent Post