विशेष ब्यूरो बिहार नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
गुरुवार को पत्नी और बच्चों समेत बाइक से वापस पुनपुन जा रहे थे कि उसी दौरान कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकुनगर मोड़ के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने कुचल दिया
आक्रोशित ग्रामीणो ने किया सड़क जाम
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-छपरा हाइवे पर झलकुनगर के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक महिला और उसके दो माह के बच्चे की मौत की मौत हो गई। मृतकों में पटना जिला के पुनपुन निवासी धनन्जय कुमार की 25 वर्षीय पत्नी तेतर देवी और दो माह का पुत्र कारण शामिल हैं। जबकि, दुर्घटना में धनन्जय और उनका बड़ा पुत्र तीन वर्षीय चंदन भी जख्मी हो गए। इधर, दुर्घटना में मौत के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और आरा-छपरा फोरलेन को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सड़क जाम और हंगामे के कारण हाइवे पर वाहनों का परिचालन अवरूद्ध हो गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस पुलिस के अधिकारी समझाने बुझाने में लगे हैं। हादसे का कारण बाइक पर चार सवारी और ट्रक का अनियंत्रित परिचालन बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। चालक फरार हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार पटना जिले के पुनपुन निवासी धनन्जय अपने ससुराल बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव गए थे। गुरुवार को पत्नी और बच्चों समेत बाइक से वापस पुनपुन जा रहे थे कि उसी दौरान कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकुनगर मोड़ के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मां और बेटे की मौत हो गई। जबकि, मृतका के पति और पुत्र घायल हो गए। इधर, दुर्घटना के बाद पुलिस द्वारा घायलों को घटनास्थल पर छोड़ मां और बेटे के शव को अस्पताल ले जाने पर आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित लोगों का कहना था कि हादसे के बाद पुलिस को सबसे पहले घायल पिता-पुत्र को अस्पताल ले जाना चाहिए था, लेकिन पुलिस घायल धनंजय की पत्नी और छोटे पुत्र के शव को लेकर चली गई। जबकि, दोनों घायल घटनास्थल पर ही तड़प रहे थे।