विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक चौकीदार की मौत हो गई
न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ब्यूरो रिपोर्ट)। पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की ठोकर से एक चौकीदार की मौत हो गई। मृतक चौकीदार की पहचान 34 वर्षीय सदानंद पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है,कि हरसिद्धि थाना में कार्यरत चौकीदार सदानंद को जादोपुर टोला के मेन रोड के समीप अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया। घायल चौकीदार को बेहोशी की हालत में आसपास के लोगों ने इलाज के लिए मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।परिजनो के अनुसार चौकीदार सदानंद शाम करीब छह बजे घर से गश्ती के लिए निकले थे। जिसके थोड़ी देर बाद सूचना मिला कि उनको ठोकर लगा है,और वे सड़क किनारे बेहोशी के हालत में पड़े हैं। घटना की सूचना अस्पताल पहुंचे अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने चौकीदार के परिजन से मुलाकात कर परिजनों को हर संभव मदद देने को लेकर आश्वस्त किया है। मृतक चौकीदार सदानंद भाई में अकेला था, उसे तीन बेटी और दो बेटा है। हरसिद्धि थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि वाहन की ठोकर से चौकीदार सदानंद घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया है।