AMIT LEKH

Post: बगहा पुलिस जिला भर में हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर की नमाज़ अदा की गई

बगहा पुलिस जिला भर में हर्षोल्लास के साथ ईद उल फितर की नमाज़ अदा की गई

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

30 दिनों कि रोज़ा के बाद आज देशभर में हर्षोल्लास औऱ उत्साह के साथ ईद उल फितर कि वाज़िब नमाज़ अदा कि गईं

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। माह ए मुबारक़ रमजान के 30 दिनों कि रोज़ा के बाद आज देशभर में हर्षोल्लास औऱ उत्साह के साथ ईद उल फितर कि वाज़िब नमाज़ अदा कि गईं।

फोटो : नसीम खान “क्या

इसी कड़ी में बगहा पुलिस ज़िला में भी ईद की नमाज़ में हजारों की संख्या में अक़ीदतमंद नमाज़ अदा करने ईदगाह व मस्जिदों में पहुँचे जहाँ गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई औऱ मुबारकबाद दी गईं। इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर से लेकर रामनगर औऱ बगहा में इस अवसर पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। लिहाजा कौमी एकता कि मिसाल क़ायम कर हिन्दू औऱ ईसाई समुदाय के लोगों नें मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद कि मुबारकबाद दी। बतादें, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नमाज़ के वक़्त हर चौक चौराहों पर पुलिस बल औऱ दंडाधिकरी कि तैनाती की गई। बतातें चलें कि एक महिने के रमज़ान का रोज़ा पूरा होने के बाद आज ईद मनाया जा रहा है। वाल्मीकिनगर स्थित जमा मस्जिद के इमाम नेसार अहमद कासमी ने ईद के नमाज़ के दौरान बताया कि भारत एक अकेला ऐसा मुल्क है जहां दुनियां के सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं। यही हमारे देश की संस्कृति है, यही हमारी पहचान है। इसलिए हम अपने पर्व व त्यौहार में सभी धर्मों के लोगों को शामिल करें ताकि समाज मे सद्भावना कायम हो।

Recent Post