शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने आज से जाति आधारित गणना का बहिष्कार करने का निर्णय लिया
हमारे संवाददाता सुमन मिश्र की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
अरेराज, (विशेष)। अरेराज बीआरसी भवन के प्रांगण में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने आज से जाति आधारित गणना का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरेराज एवम कार्यपालक पदाधिकारी अरेराज को ज्ञापन सौंपा गया।अपने संबोधन में दिनेश प्रसाद, संतोष कुमार तिवारी, मिंटू कुमार मिश्र, अनिल कुमार, जयप्रकाश सिंह, मोहम्मद कैस ने संयुक्त रूप से कहा कि नई नियमावली बनाकर सुशासन की सरकार हम शिक्षकों को प्रताड़ित करने का काम किया है। आज हमें 20 वर्षों की सेवा के बाद पुनः परीक्षा में सरकार धकेलना चाह रही है। सरकार हमें ऐच्छिक स्थानांतरण, पुरानी पेंशन योजना, सेवा निरंतरता, प्रोन्नति सहित अन्य मांग लागू करते हुए राज्यकर्मी घोषित करे। सरकार जल्द ही हमारी मांगों को मान ले अन्यथा जाति गणना का बहिष्कार करते हुए चरणबद्ध तरीके से सड़क से लेकर न्यायालय तक आंदोलन किया जाएगा। उक्त अवसर पर ब्रज भूषण तिवारी अमित कुमार, ऐनुद्दीन, कमलेंदु कुमार, सोनू कुमार, रामबाबू मिश्र, वीणा देवी, अनिशुल हक, मनीष कुमार, आदित्य कुमार, हारून रसीद, सुनील दुबे, दीनानाथ गुप्ता, चंद्रकिशोर गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।