जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
अति संवेदनशील वन क्षेत्र दोन इलाके के किसानों के फसलों की जंगली हाथियों से सुरक्षा के लिए और जंगली हाथियों पर बराबर नज़र रखने के लिए न्यूज़ संस्था के द्वारा गजमित्रों का लगातार गठन किया जा रहा है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा के अति संवेदनशील वन क्षेत्र दोन इलाके के किसानों के फसलों की जंगली हाथियों से सुरक्षा के लिए और जंगली हाथियों पर बराबर नज़र रखने के लिए न्यूज़ संस्था के द्वारा गजमित्रों का लगातार गठन किया जा रहा है। ये प्रशिक्षण प्राप्त गजमित्र जंगली हाथियों के प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किए गए है। अब ये पूरे साजो सामानों के साथ जंगली हाथियों की सुरक्षा के साथ साथ किसानों के फसलों को भी बचाएंगे। साथ ही अपने आसपास के लोगों को जंगली हाथियों को सुरक्षित रखते हुए खुद व फसलों को कैसे बचाए इसके लिए भी जागरूक करेंगे। न्यूज़ संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि हरनाटाड़ के तीन वन क्षेत्र नौरंगिया, गर्दी और कमर्च्छिनवा दोन इलाके में अबतक 30 गजमित्रों को सदस्यता देकर कार्यस्थलों पर तैनात कर दिया गया है। अब ये जंगली हाथियों से फसलों को बचाते हुए किसानों को जागरूक करेंगे।