AMIT LEKH

Post: गृहरक्षा वाहिनी अभिरक्षा से फरार कांड संख्या 17/24 का अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा

गृहरक्षा वाहिनी अभिरक्षा से फरार कांड संख्या 17/24 का अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वनकर्मी पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाला और गृहरक्षा वाहिनी अभिरक्षा से फरार अभियुक्त नत्थू राम गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। वनकर्मी पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाला और गृहरक्षा वाहिनी अभिरक्षा से फरार अभियुक्त नत्थू राम गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। नत्थू राम के ऊपर कांड संख्या 17/24 के धारा 342,341,323,324,307 दर्ज है। बतादें की वनप्रमण्डल 2 के कोतरहां वनकर्मियों की गश्ती टीम 25 जनवरी को सपने नियमित गश्त पर थी तभी गश्ती दल को सूचना मिली की कक्ष संख्या एम 27 में कुछ अपराधी पेड़ो का पातन कर रहे हैं।गश्ती टीम उक्त स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू की तभी भनक लगते लक्ष्मीपुर निवासी नत्थू राम गश्ती दल के सदस्य वनकर्मी सूरज कुशवाहा पर कुल्हाड़ी से हमला कर सिर पर वार कर दिया।लेकिन दूसरे वनकर्मियों ने अभियुक्त नत्थू राम को दबोचकर वन विभाग के गृहरक्षा वाहिनी के हवाले कर दिया । लेकिन अभियु नत्थू राम गृहरक्षा वाहिनी के कैदखाने के रोशनदान से निकलकर फरार हो गया । इस फरार मुजरिम की तलाश पुलिस पूरे शिद्दत से कर रही थी। एसआई महेश प्रसाद ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली। जानकारी मिलते ही बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित नवका टोला के समीप नत्थू राम को दबोच लिया गया।कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Recent Post