AMIT LEKH

Post: वीटीआर वन क्षेत्रों के कई एकड़ में लगी आग

वीटीआर वन क्षेत्रों के कई एकड़ में लगी आग

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

रूखे मौसम और तेज हवाओं ने आगली की घटना के संख्या को दिनों दिन बढ़ोतरी कर दिया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (बगहा डेस्क)। वीटीआर के वन क्षेत्रों में इन दिनों आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। रूखे मौसम और तेज हवाओं ने आगली की घटना के संख्या को दिनों दिन बढ़ोतरी कर दिया है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

हालांकि इसके रोकथाम के लिए वन विभाग वीटीआर के वन क्षेत्रों को कई हिस्सों में विभाजित कर फायर वाचरों को लगाया गया है। लेकिन वन क्षेत्रो के क्षेत्रफल को देखते हुए यह संख्या ना काफी साबित हो रही है। बतादें कई ऐसे आगलगी वन क्षेत्र दिखे जहां फायर वाचर नहीं पहुंच पाए और जंगल धु धु कर जलता रहा। ऐसे ही वाक्या जटाशंकर चेकनाका और जलसंसाधन विभाग के ई टाइप कॉलोनी के बीच और माता नरदेवी स्थान के समीप लगी आग पर काबू पाने के लिए एक भी फायर वाचर उपलब्ध नहीं हुआ। माता नरदेवी मंदिर के समीप लगी आग को कुछ युवकों ने स्वयं मेहनत कर के एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पाई। जरूरत है वन विभाग को वन क्षेत्रफल को देखते हुए फायर वाचरों की संख्या बढ़ोतरी करे ।

Recent Post