जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोबर्धना वन क्षेत्र में भीषण आग लगी है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के गोबर्धना वन क्षेत्र में भीषण आग लगी है। आग लगने से वीटीआर जंगल धू-धू कर जल रहा है। हालांकि सूचना मिलने पर रेंजर सुनीत कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम जंगल क्षेत्र में पहुंची और आग बुझाने में जुटी गईं। ऊँची पहाड़ी पर घने जंगल में आग लगने के कारण काफ़ी कठिनाइयों का सामना करने के बाद वन विभाग कि टीम को आग बुझाने में ज़ब तक सफलता मिली तब तक आग लगने से कई हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है। दरअसल गर्मी शुरू होते हीं जंगल क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं । इसी क्रम में रामनगर प्रखंड के गोवर्धना वन क्षेत्र के एस 7 मे आग लगने की सुचना पर पहुंची वन विभाग की टीम आग बुझाने के लिए कई घंटे से मशक्कत के बाद फिलहाल आग पर काबू पा लिया है। बता दें कि बिहार के इकलौते वीटीआर जंगल के गोबर्धना रेंज में लगी आग कि घटना के बाद वन्य जीवों में भगदड़ मची रहीं तो वहीं वन विभाग के कर्मियों के पसीने छूटते रहें।