AMIT LEKH

Post: हिस्सेदारी की जमीन से काटे गये फसल लूट का आरोप

हिस्सेदारी की जमीन से काटे गये फसल लूट का आरोप

विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय कि रिपोर्ट : 

फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद में दुसरे पक्ष के लोगों ने एक पक्ष के साथ मारपीट कर गेहूं फसल लूट ले गये

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (ब्यूरो डेस्क)। पीपराकोठी थाना क्षेत्र स्थित बलथरवा गांव में अपने हिस्से की जमीन से फसल काटने को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद में दुसरे पक्ष के लोगों ने एक पक्ष के साथ मारपीट कर गेहूं फसल लूट ले गये। इस बाबत उक्त गांव के महेन्द्र राय की पत्नी भाग्यवती देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कार्रवाई की मांग की है। जिसमें गांव के अमीत कुमार, विरेन्द्र राय, रजनीकांत कुमार एवं योगेन्द्र राय को आरोपित किया है। बताया है कि वह अपने हिस्से जमीन में गेहूं का फसल लगाया था।जिसे काटकर ले जा रहे थे। तभी उक्त सभी लोग आए और यह कहते हुए कि यह जमीन हमने खरीद लिया है।फसल का बोझा छीनकर निचे गिरा दिये। जिसका विरोध करने पर सभी लोग भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया और फसल लूटकर ले गये। एसआई मनोज कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर स्थल का निरीक्षण किया गया और दोनों पक्षों से कागजात की मांग की गई है। जिसके अधार पर न्याय संगत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Comments are closed.

Recent Post