AMIT LEKH

Post: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन शाखा का किया औचक निरीक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन शाखा का किया औचक निरीक्षण

बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की कलम :

निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए कार्यों को ससमय निष्पादित कराने का निर्देश

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (डेस्क संपादक)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने जिला निर्वाचन शाखा का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न सम्पन्न कराना है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सभी कार्यों को ससमय निष्पादित करना है। कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि आयोग को ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। सभी संचिकाओं एवं अभिलेखों को अद्यतन रखा जाय। निर्वाचन शाखा के सभी अधिकारी एवं कर्मी गोपनीयता बनाये रखेंगे। अनावश्रूक रूप से लोगों का जमावड़ा कार्यालय में नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखेंगे। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, लालबहादुर राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, यशलोक रंजन, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Recent Post