AMIT LEKH

Post: 75 वर्ष के बुजुर्ग को ” हरे राम हरे राम ” करना चाहिये तो एक बार फिर मांग रहे मौका : मुकेश सहनी

75 वर्ष के बुजुर्ग को ” हरे राम हरे राम ” करना चाहिये तो एक बार फिर मांग रहे मौका : मुकेश सहनी

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रेपोर्ट : 

मुकेश सहनी ने पीएम पर कसा तंज

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव के बीच वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जिनको ‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ करना चाहिए, वे आज प्रधानमंत्री बनने का एक और मौका मांग रहे हैं। उन्होंने बीजेपी को सबसे बड़ा झूठ बोलने वाली राजनीतिक पार्टी बताते हुए कहा कि 2014 में लोगों को झांसा देकर सत्ता में आ गई। सहनी इस बार महागठंबधन रहकर चुनाव लड़ रहे हैं। वे लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ चुनावी रैलियां कर आरजेडी प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। जमुई, गया और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए सहनी ने आरजेडी प्रत्याशी के लिए वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की विचारधारा वाली सरकार बनने के बाद गरीब का बच्चा भी सिर उठाकर जी सकेगा। उन्होंने इस चुनाव की लड़ाई को आजादी की लड़ाई के समान बताते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों को भगाया , हमें तानाशाहों को सत्ता से हटाना है। सहनी ने कहा कि आज छात्र, युवा और किसान परेशान हैं। युवाओं को न नौकरी मिल रही है और न किसानों को उत्पादन का लागत। आज ये संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। आज यह सरकार आम लोगों की नहीं उद्योगपतियों के हक की बात करती है। सही अर्थों में यह सरकार गरीबों की नहीं अडानी और अंबानी की है। सहनी ने कहा कि पहले प्रखंड अधिकारियों को धमकी देकर रिश्वत लेने की बात सुनी जाती थी लेकिन आज प्रधानमंत्री पहले ईडी, सीबीआई और आईटी से नोटिस दिलवाते हैं और फिर उससे चंदा लिया जाता है। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या ऐसे पीए को सत्ता में बनाए रखा जा सकता है? उन्होंने ‘अपने दिल से जानो पराये दिल का हाल’ को उद्धृत करते हुए कहा कि हमारे चार विधायक जीते थे, लेकिन बीजेपी ने गरीब के बेटे को झुकाने के लिए सभी को खरीद लिया और सरकार से भी हटा दिया। सहनी ने कहा कि हम हारने वाले नहीं संघर्ष करने वाले है। उन्होंने वीआईपी के कार्यकर्ताओं को गांव और टोलों तक जाकर महागठबंधन के समर्थन में वोट दिलाने की अपील की।

Recent Post