AMIT LEKH

Post: वाल्मीकिनगर : राजद उम्मीदवार दीपक यादव ने वर्तमान जदयू सांसद सुनील कुशवाहा को इंगित कर अमर्यादित भाषा में दिया बयान

वाल्मीकिनगर : राजद उम्मीदवार दीपक यादव ने वर्तमान जदयू सांसद सुनील कुशवाहा को इंगित कर अमर्यादित भाषा में दिया बयान

विशेष संवाददाता राजेश पाण्डेय की रिपोर्ट : 

पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ने की निंदा, गरमायी राजनीति

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

राजेश पाण्डेय

– अमिट लेख

बेतिया, (विशेष खबर)। वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी दीपक यादव के द्वारा वर्तमान जदयू सांसद सुनील कुमार कुशवाहा के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसको लेकर अब महागठबंधन में शामिल दलों में ही विरोध शुरू हो गया है। राजद प्रत्याशी के विवादित बयान के विरुद्ध महागठबंधन घटक दल कांग्रेस के नेता प्रवेश मिश्रा ने निंदा की है। दरअसल, दीपक यादव ने एक बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच वर्तमान सांसद का नाम लिए बगैर कहा कि हमारी लड़ाई ना भाजपा से है, ना एनडीए से है हमारी लडाई पकाऊ बैल की औलाद से है। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लेकर वर्तमान सांसद सुनील कुमार ने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है, जनता ही इसका फैसला करेगी। दिवंगत सांसद बैजनाथ प्रसाद महतो के विरुद्ध में जो बोला जा रहा है, उसे भी देख रही है, मैं तो दीपक यादव को बड़ा भाई मानता हूं। वहीं दीपक यादव के इस बयान के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस नेता प्रवेश मिश्रा ने अपने ही घटक दल के प्रत्याशी दीपक यादव के इस बयान की निंदा की है। प्राप्त जानकारी अनुसार 2020 में सांसद बैजनाथ प्रसाद की मृत्यु के बाद उनके पुत्र को टिकट मिला। बिहार में विधानसभा के साथ वाल्मीकिनगर लोकसभा का उप चुनाव 2020 में हुआ। जिसमें सुनील कुमार कांग्रेस से प्रत्याशी के रूप में प्रवेश मिश्रा को 22000 वोट से चुनाव हराकर सांसद बने। दीपक यादव फिलहाल महागठबंधन के राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार हैं। 7 अप्रैल को दीपक यादव ने राष्ट्रीय जनता दल ज्वाइन किया। इसके साथ ही उन्हें वाल्मीकिनगर से राष्ट्रीय जनता दल के लिए टिकट दिया गया है। दीपक यादव एक उद्योगपति है, जिनका बगहा में तिरुपति शुगर मिल भी चलता है।

Recent Post