AMIT LEKH

Post: बरगद और पीपल के पेड़ की गुफा में बना शिव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना

बरगद और पीपल के पेड़ की गुफा में बना शिव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

यहां भगवान शिव पेड़ की गुफा में विराजते हैं जो अपने आप में अलौकिक औऱ श्रद्धा के साथ दर्शनीय है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा पुलिस ज़िला के टडवलिया गांव में शिव मंदिर एक बरगद और पीपल के पेड़ में बना है। यहां भगवान शिव पेड़ की गुफा में विराजते हैं जो अपने आप में अलौकिक औऱ श्रद्धा के साथ दर्शनीय है। सदियों पुराने इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा होती चली आ रही है।

बाबा हरिनाथ शिव लिंग

पेड़ के भीतर देवाधिदेव शिव का शिवलिंग भी स्थापित हैं। इस विशालकाय पीपल और वट के पेड़ कि शाखाओं और डालियों से भगवान शिव से जुड़ी कई आकृतियां बनी हुई हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इन दोनों पेड़ों की टहनियां आश्‍चर्यजनक रूप से शिव के धनुष,त्रिशूल,डमरू और गले का हार यानि सर्प का चारित्रिक एहसास दिलाती हैं। यही नहीं इस पेड़ की जड़ काफी दूर जाकर ॐ की आकृति बनाए हुए हैं,आश्चर्यों से भरा पीपल और बरगद का पेड़ पश्‍चिमी चंपारण के बगहा दो प्रखंड अंतर्गत टडवलिया गांव में स्थित है। यहां के पुजारी नंदलाल गिरी बताते हैं कि हजारों वर्ष पूर्व संत हरिनाथ बाबा ने यहां समाधि ली थी। समाधि स्थल पर एक पीपल और बरगद का पेड़ उगा और वह गुफा का शक्ल धारण कर लिया। इसमें अंदर जाने या आने के लिए एक ही रास्ता है। यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और श्रद्धालु अपनी मुरादें पूरी करने के लिए जरूर पहुंचते हैं। बगहा के टड़वलिया गांव में भगवान शिव का हरिनाथ मंदिर पेड़ की गुफा में है जो चम्पारण के साथ साथ सीमावर्ती नेपाल औऱ उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए सदियों से कौतूहल का विषय बना हुआ है ।

Recent Post