15 अप्रैल से 15 मई तक बिहार के विद्यालयों में चलाये जायेगे विशेष दक्ष कक्षाएं
न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय
पटना(विशेष ब्यूरो)। मिशन दक्ष के तहत 15 अप्रैल से 15 मई तक विद्यालयों में विशेष दक्ष कक्षाएं चलेंगी। इस दौरान उपस्थित बच्चों को मध्याह्न भोजन मिलेगा। मध्याह्न भोजन योजना निदेशक मिथिलेश मिश्र ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को उनके हस्ताक्षर से एक फर्जी प्रेस नोट जारी कर दिया गया, जिसमें कहा गया है कि 15 अप्रैल से 15 मई तक एमडीएम संचालन का निर्देश फर्जी है, इसमें शिक्षा विभाग के असली पत्र को ही फर्जी बताते हुए खंडन भी कर दिया गया। फर्जी वायरल पत्र में दुष्प्रचारित किया गया है कि विद्यालयों में पूर्व घोषित ग्रीष्मावकाश 15 अप्रैल से 15 मई तक है। निदेशक ने कहा कि फर्जी प्रेस नोट को विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।उन्होंने कहा कि मिशन दक्ष के तहत 15 अप्रैल से 15 मई तक विशेष दक्ष कक्षा संचालित करने के संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक निदेशक की ओर से 10 अप्रैल को दिशा निर्देश जारी किया किया गया था। प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पत्र के बाद एमडीएम निदेशक ने भी 10 अप्रैल को ही विशेष दक्ष कक्षा संचालन के दौरान उपस्थित बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन के संचालन का निर्देश जारी किया था। शिक्षा विभाग और बीपीएससी का हवाला देकर फर्जी पत्र खूब वायरल किए जाते हैं। कभी शिक्षकों के संबंध में गलत जानकारी दी जाती है। कभी फर्जी अवकाश तालिका ही जारी कर दी जाती है। कभी प्रधान शिक्षक की भर्ती पर भी फर्जी रिक्तियां भेज दी जाती है। बीपीएससी से चयनित शिक्षकों के संबंध में भी फर्जी लेकर वायरल कर दिया जाता है। बीपीएससी से जुड़ी फर्जी वैंकेसी संबंधी अधिसूचना भी वायरल की जाती रही है। फर्जी पत्र वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग और बीपीएससी को सही स्थिति की जानकारी देने के लिए पत्र निकालना पड़ता है।