जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित हो 11 हज़ार आपूर्ति विधुत पोल से टकराई
न्यूज डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा (ब्यूरो डेस्क) । बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित कोटरहां मोड के समीप एसयूवी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे 11 हज़ार आपूर्ति वाले विधुत पोल से टकरा गई जिसमें कार को भारी क्षति पहुंची है तो वहीं कार सवार लोग बाल बाल बचे है। हल्के फुल्के चोटें भर कार सवारों को आई है। बतादें कि शनिवार शाम 7 बजे के करीब काले रंग की एसयूवी कार तीन आरडी से टंकी बाजार होते हुए मेन रोड से बगहा के तरफ तेज रफ्तार से निकली जो कोटरहां मोड़ के पास पहुंचकर इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गई । टक्कर इतनी भीषण थी कि सीमेंट का पोल जमीन पर आ गिरा और उस पर लगे तार टूट गए जिसमे से एक तार जमीन पर आ गिरा गनीमत रही कि शॉर्टसर्किट होने से तत्काल विधुत आपूर्ति बंद हो गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।