जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया
न्यूज डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा (ब्यूरो डेस्क) । बगहा के वाल्मीकिनगर थाना स्थित पिपरा कुटी के बर्मा टोला में गन्ने के क्रोसर में अचानक आग लग गई। आग देखते देखते चंद सेकेंड में भयंकर रूप धारण कर लिया। चूंकि क्रोसर गांव में होने के कारण ग्रामीण आग बुझाने में लग गए ताकि आग गांव के दूसरे घरों को जद में न लेले।
बिजली बोर्ड के लाइन मैन अनिल कुमार ने बताया कि सुरेश ओर्केस्ट्रा वाले के घर के पीछे झोपड़ीनुमा गन्ने के क्रोसर में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गन्ने के रखे बकास में जलता सिगरेट फेंके जाने से आग लगी थी। जिसमें रखा मशीन समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतना तेजी से फैला की उस मे रखा कुछ भी सामान बचाया नहीं जा सका ।