निर्मात्री अर्चना रॉय निर्देशक शैलेंद्र जी शुक्ला ने भोजपुरी फिल्म प्रोडक्शन नंबर 1 में लीड रोल के लिए रविशंकर मिश्रा को किया अनुबंध
न्यूज डेस्क,पटना
दिवाकर पांडेय
– अमिट लेख
पटना(विशेष ब्यूरो)। फिल्म अभिनेता रविशंकर मिश्रा बहुत जल्द फिल्म भोजपुरी फिल्म प्रोडक्शन नंबर 1 करने जा रहे हैं।जिसके लिए निर्माता अर्चना रॉय निर्देशक शैलेंद्र जी शुक्ला ने अपनी फिल्म के लिए अनुबंधित कर लिया।ज्ञात रहें ज्ञात रहे कि रविशंकर मिश्रा फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है । इस फिल्म की शूटिंग जून महीने में होना सुनिश्चित हैं।जो बिहार और नेपाल में फिल्माई जाएगी । निर्देशक शैलेंद्र जी शुक्ला ने बताया कि यह बहुत ही बड़े बजट कि फिल्म है जिसमे भोजपुरी व बॉलीवुड के कई कलाकारों को अनुबंधित किया हैं।जिसमें कई लोकप्रिय और चर्चित चेहरें नजर आयेंगे।रविशंकर मिश्रा ने अपने किरदार को लेकर कहा कि किरदार के साथ पूरी फिल्म का कॉन्सेप्ट उच्च स्तर का हैं।भोजपुरी में ऐसी फिल्में बहुत कम देखने को मिलती हैं।अन्य भाषाओं में भी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी।निर्मात्री अर्चना रॉय ने बताया कि उन्होंने रविशंकर मिश्रा के अभिनय से प्रभावित होकर उन्हें फिल्म के लिए अनुबंधित किया है ।बिहार ,यूपी और मुंबई के कलाकारों के अभिनय से सजी यह फिल्म मनोरंजन के साथ राजनीतिक मुद्दों को भी उजागर करेंगी। इस फिल्म में मनोज आर पांडेय और मनी भट्टाचार्य ,चांदनी सिंह ,स्वेता शुक्ला ,रजनीश पाठक,शशिता राय ,अनमोल गुप्ता, राकेश खन्ना सहित कई नामचीन कलाकार एक साथ सामने आएंगे। भोजपुरी फिल्म प्रोडक्शन नंबर 1 के कथा पटकथा संवाद नीरज यादव का है । वही गीत व संगीत कुमार मंजुल ने दिया है छायांकन विजय आर पांडेय ,नृत्य जनक बहादुर कार्की का है। इस फिल्म के सह निर्माता अजय सिंह मल है प्रोडक्शन कंट्रोलर संतोष मौर्या है वही पी आर ओ कि जिम्मेवारी अरविंद मौर्या को दी गई है।