AMIT LEKH

Post: खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग 60 घर जलकर हुए राख

खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग 60 घर जलकर हुए राख

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

आग लगने से 60 घर जलकर खाक हो गए हैं

बताया जा रहा है कि गैस सिलिंडर ब्लास्ट के कारण यह हादसा हुआ है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग से लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने से 60 घर जलकर खाक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि गैस सिलिंडर ब्लास्ट के कारण यह हादसा हुआ है। आग लगने के बाद गाँव में अफरा तफ़री मच गईं।

फोटो : नसीम खान “क्या”

हालांकि सूचना पर पहुंची दमकल कि गाड़ी ने आग पर कड़ी मशक्क़त के घंटों बाद काबू पाया। लेकिन ज़ब तक आग बुझाई गईं तब तक कइयों के आशियानें जलकर राख में तब्दील हो गए। आग लगने के कारण लाखों कि सम्पति का नुकसान पहुंचा है। जिसके बाद अग्नि पीड़ितों को सरकारी मदद कि दरकार है। घटना दियारावर्ती बथवरिया थाना क्षेत्र बथवरिया शेरा बाजार इलाके कि है जहाँ एक हीं बस्ती में लगी आग तेज़ हवाओं के कारण तेज़ी से फ़ैल गईं औऱ देखते हीं देखते घरों में रखे सारे सामान राशन, कपड़े औऱ एक बेटी कि शादी के लिए रखे गए सारे सामान भी जलकर खाक हो गए हैं। अगलगी के बाद गाँव में हाहाकार मच गया है।

Recent Post