जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
धनहा टोला निवासी 30 वर्षीय मुन्नी देवी ने अपने पड़ोस के करीब 10 लोगों पर मारपीट और गालीगलौज करने का आरोप लगाया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा के वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत हवाई अड्डा के समीप धनहा टोला निवासी 30 वर्षीय मुन्नी देवी ने अपने पड़ोस के करीब 10 लोगों पर मारपीट और गालीगलौज करने का आरोप लगाया है। मुन्नी देवी ने थाना को दिए अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि सोमवार को सन्ध्या पहर घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी इसी क्रम में कुछ सूखे पत्ते उड़कर पड़ोसी भोला धांगड़ के घर के पास चला गया। जिससे भोला धांगड़ नाराज होकर गाली गलौज करने लगा। जब मैं गालीगलौज करने से मना किया तो घर के दूसरे परिजनों को बुलाकर मारपीट और गाली गलौज करने लगे। इसी मारपीट के दौरान मेरे दाहिने कनपटी पर चोट लगी, जिससे मैं लहुलुहान हो गई। थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।