AMIT LEKH

Post: हथियार लहराना पड़ा महंगा

हथियार लहराना पड़ा महंगा

हथियार लहराना पड़ा महंगा

 न्यूज डेस्क ,मोतिहारी

सुमन मिश्रा

– अमिट लेख 

अरेराज(अनुमंडल ब्यूरो)। आचार संहिता लोकसभा चुनाव एवं पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान कांतेश मिश्रा के द्वारा जिला के सभी पुलिस पदाधिकारी को अपराधियों के विरुद्ध सघन छापेमारी एवं सोशल मीडिया पर भ्रामक समाचार पर निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए थे l उसी क्रम में एक व्यक्ति के द्वारा आर्केस्ट्रा में देसी कट्टा लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा था डीएसपी रंजन कुमार द्वारा एक टीम गठित किया गया जिसमें डीएसपी रंजन कुमार, पु नी सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा,प री पु अ नी वीरेंद्र पासवान, पु स अ नी लखन देव पासवान, दो गृह रक्षक , एवं एक चौकीदार का टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मध्य रात्रि मे अरेराज संग्रामपुर रोड के नवादा ढाला के पास से कृष्णा पासवान पिता मुन्नीलाल पासवान ग्राम तीन गछीया थाना गोविंदगंज एक देसी कट्टा और दो गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया l इसका एक साथी भागने में सफल रहा डीएसपी रंजन कुमार के द्वारा कहां गया कि उस अपराधी को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा l

Comments are closed.

Recent Post