जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
लाखों रुपये का हुआ आर्थिक नुकसान
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत टोला लक्ष्मीपुर वार्ड 07 में बुधवार की दोपहर चुल्हे की चिंगारी से तीन घर जल कर राख हो गये। स्थानीय निवासी पीड़ित प्रदीप मंडल ने बताया कि घर में खाना बनाने के दौरान चुल्हे की चिंगारी से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब-तक घर में लगी आग बेकाबू होकर तीन घरों को अपने आगोश में ले लिया और सब कुछ जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित अन्य लोगों ने बताया कि अगलगी की यह घटना खाना बनाने के दौरान हुई है। जिसमें सामान सहित तीन घर जलकर राख हो गया है। अगलगी की इस घटना में घर में रखे सामान अनाज, कपड़े नगद रुपये सहित जेवरात एवं जमीन के सभी कागज़ात एवं आधार-कार्ड और पासबुक भी जलकर राख हो गए। अगलगी की घटना की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई। जिसके बाद एक गाड़ियों के साथ पहुंची कर्मियों की टीम, लेकिन, तब तक स्थानीय ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत से बेकाबू आग पर काबू पाया जा चुका था। अगलगी की घटना की सूचना अधिकारियों को दी गई। पुछने पर अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व कर्मचारियों को घटनास्थल भेजा गया है। अगलगी से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है, हर संभव सरकारी सहायता की जाएगी।