AMIT LEKH

Post: जंगल की आग बुझाने में सहयोग करें ग्रामीण और गजमित्र : न्यूज़ संस्था 

जंगल की आग बुझाने में सहयोग करें ग्रामीण और गजमित्र : न्यूज़ संस्था 

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

वीटीआर जंगल में आग पर काबू पाने के लिए न्यूज़ संस्था ने ग्रामीणों के साथ गजमित्रों से सहयोग करने का आग्रह व अपील किया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। वीटीआर जंगल में आग पर काबू पाने के लिए न्यूज़ संस्था ने ग्रामीणों के साथ गजमित्रों से सहयोग करने का आग्रह व अपील किया है। गजमित्र और जंगल से सटे ग्रामीण जंगल के संरक्षण के लिए आगे आएं और वनकर्मियों के साथ मिलकर जंगल की आग बुझाने में सहयोग करें। न्यूज़ संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि जंगल मे आग लगने से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है। कीड़े मोकोड़े जलकर मर जाते हैं, जिससे उस पर निर्भर रहने वाले पक्षी जल जाते हैं या फिर आहार नहीं मिलने के कारण पलायन कर जाते है। पक्षियों के पलायन का असर पर्यावरण पर सीधे पड़ता है, पक्षियों द्वारा बीजो का एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाना फ़ूड चेन पर गहरा असर पड़ता है,जो इक्को सिस्टम को प्रभावित करता है। उन्होंने आगे बताया कि आग लगने से सबसे ज्यादा पॉल्यूशन होता है जो वातावरण को दुषित करता है। इस लिए जंगल मे लगी आग को बुझाने में आम नागरिक आगे आएं और वनकर्मियों का सहयोग करें। बतातें चलें कि वन विभाग के कुशल प्रोग्रामिंग के वजह से जंगल मे आग लगने की घटना में कमी आई है। ऊपरी क्षेत्रों में आग लग रहा है,ऊपरी इलाका नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र हैं लेकिन निचले इलाके वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के कुशल व्यवस्थापन की वजह से आग लगने की घटनाएं कम हो रही है।

Recent Post