AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज एसएसबी कैम्प परिसर में सीमा मित्रों की बैठक

इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज एसएसबी कैम्प परिसर में सीमा मित्रों की बैठक

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

लोकसभा चुनाव व सामाजिक मुद्दों को लेकर विचार विमर्श

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। एसएसबी 21 वीं बटालियन के सीमा पर तैनात गंडक बराज बी. समवाय स्थित परिसर में एसएसबी ने सीमा मित्रों की बैठक आहूत की जिसमे मुख्य सीमा मित्र बैठक में शामिल हुए। बैठक में एसएसबी के बी समवाय अधिकारी इंस्पेक्टर प्रदीप मंडल, एएसआई अंग्रेज सिंह ने सीमा मित्र मुखिया पन्नालाल, रवि गुप्ता, सरपंच मैनुद्दीन अंसारी व अन्य गण्यमान्य लोगों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा में सहयोग, आगलगी से बचाव, सर्पदंश के उपाय, नागरिक कल्याणकारी योजना में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और आम लोगों के लिए मवेशी चिकित्सा समेत मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बतातें चलें कि एसएसबी समाजिक सरोकार से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य करते रहती है। गांव गांव व गली मोहल्ले में योजनाओं से सम्बंधित शिविरें लगाकर कर समाज कल्याणकारी कार्यों को सीमा मित्रों के सलाह व मशवरें पर समाजिक कार्य करती रहती है।

Recent Post