जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
विवादित सुस्ता गांव पालिका के वार्ड नम्बर 5 में स्थापित सुस्ता मिनिग्रिड सौर्य परियोजना पिछले 10 दिनों से तकनीकी खराबी के वजह से विद्युत उत्पादन बंद कर दिया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। इंडो नेपाल सीमा स्थित विवादित सुस्ता गांव पालिका के वार्ड नम्बर 5 में स्थापित सुस्ता मिनिग्रिड सौर्य परियोजना पिछले 10 दिनों से तकनीकी खराबी के वजह से विद्युत उत्पादन बंद कर दिया है। जिससे भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं में बेचैनी बढ़ गई है। बतादें की इंडो नेपाल सीमा पर दुर्गम इलाके में बसे सुस्ता गांव बुनियादी सुविधाओं से बंचित है। नेपाल सरकार के द्वारा अनुदानित राशि से श्री तपसन एनर्जी प्रा.लि. नागार्जुन 2 के द्वारा 4,80,52,268 ( नेपाली करेंसी ) लागत से सौर्य ऊर्जा प्लांट की स्थापना 12 सितंबर 2020 की गई थी। महज तीन वर्ष के दरमियान सुस्ता सौर्य ऊर्जा मिनी ग्रिड प्लांट ठप हो गया। सुस्ता निवासी आज़ाद खा और चंद्रिका कुर्मी ने बताया कि सुस्ता सौर्य मिनिग्रिड परियोजना पूरे होने के पश्चात नेपाल विधुत प्राधिकरण को हस्तांतरण नहीं किया गया बल्कि प्लांट का निजीकरण करते हुए विधुत सप्लाई की जाने लगी ताकि उपभोक्ताओं से बिजली बिल के नाम पर निजी लाभ के लिए मनमानी उगाही की जा सके। इधर मिनी ग्रिड के ठप होने से उपभोक्ता जल्द विजली सप्लाई की मांग कर रहे हैं।