AMIT LEKH

Post: गेहूं तैयारी करने के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की हुई मौत परिवारों में मचा कोहराम

गेहूं तैयारी करने के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की हुई मौत परिवारों में मचा कोहराम

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :-

गेहूं तैयारी करने के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की हुई मौत परिवारों में मचा कोहराम

न्यूज डेस्क, सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख 

सुपौल ( जिला ब्यूरो )।  जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 4 में शुक्रवार को गेहूं तैयारी करने के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के प्रतापुर वार्ड नंबर 4 निवासी शंभू सरदार के रूप में हुई परिजनों ने बताया मृतक शंभू सरदार नगर परिषद निवासी अशोक यादव के ट्रैक्टर पर लगे थ्रेसर मशीन पर गेहूं तैयारी करने का काम करते थे। आज नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 4 मुर्गा फार्म के समीप रामचंद्र यादव का गेहूं तैयारी करने के दौरान सबसे पहले मृतक का दोनों हाथ थ्रेसर मशीन में घुस गया जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक शंभू सरदार का मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बताया मृतक को दो पुत्र है दोनों पुत्र पंजाब में मजदूरी करते हैं बड़ा पुत्र का शादी 25 अप्रैल को होनी थी। मृतक की पत्नी का रो रो का बुरा हाल है।

Recent Post