AMIT LEKH

Post: एक समय दो अलग अलग जगहों पर भीषण आगलगी में दर्जनों घर जलकर राख

एक समय दो अलग अलग जगहों पर भीषण आगलगी में दर्जनों घर जलकर राख

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

एक समय दो अलग अलग जगहों पर भीषण आगलगी में दर्जनों घर जलकर राख

न्यूज डेस्क,बगहा पुलिस जिला 

ब्यूरो नसीम खान “क्या”

अमिट लेख 

बगहा (ब्यूरो डेस्क)। बगहा में एक साथ एक ही समय में दो अलग अलग जगहों पर भीषण आगजनी की घटना में दर्जनों घर जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने से इलाके में हाहाकार मची है।दरअसल तेज़ पछुआ हवाओं ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों की मुसीबत बढ़ा दिया है। हिट वेब के बीच आये दिन हो रहीं अगलगी की घटनाओं से लोग सबक नहीं लें रहें हैं लिहाजा जान माल का भारी नुकसान हो रहा है।बताया जा रहा है की नक्सल प्रभावित लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनाटांड़ के सेमरा घुसुकपुर में कुल 7 घर जलकर स्वाहा हो गए हैं घरों में शादी विवाह की तैयारी के लिए खरीददारी कर रखे गए सामान औऱ कई बेज़ुबान बकरियां व गाय भैंस समेत ट्रैक्टर ट्राली भी जल गए हैं।

हैरत की बात है की अभी तक मौके पर कोई फायर बिग्रेड की टीम या दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची है।वहीं दूसरी ओर धनहा से सटे गंडक दियारावर्ती नदी थाना क्षेत्र के चिउरही पंचायत अंतर्गत नैनहा बिनवलिया गांव में भी भीषण आग लगी है जिसमें दर्जनों घर जलकर राख हो गए हैं हालांकि यहाँ सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम नदी थाना की पुलिस के साथ आग कड़ी मशक्क़त कर आग बुझाने की कवायद में जुटी है। बता दें की नदी थाना क्षेत्र के नैनहां बिनवलिया में आग लगने से सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है जिसके कारण आग तेज़ी से आस पास के कई घरों में फ़ैल गईं औऱ देखते ही देखते कइयों के आशियाने छीन गए हैं लोग दाने दाने को मोहताज़ हो गए हैं हालांकि प्रशासन की ओर से राहत मदद के लिए भरोसा दिलाया गया है।

Recent Post