AMIT LEKH

Post: बंजरिया थाना के सांड गांठ से बंजरिया पंडाल चौक पर धडल्ले से चल रहा एक नम्बर लॉटरी का धंधा

बंजरिया थाना के सांड गांठ से बंजरिया पंडाल चौक पर धडल्ले से चल रहा एक नम्बर लॉटरी का धंधा

विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :-

हजारों युवक हो रहें शिकार,धंधेबाज हो रहे माला-माल

न्यूज डेस्क, मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख 

मोतिहारी (ब्यूरो डेस्क)। बंजरिया थाना पुलिस के साठगांठ से बंजरिया पंडाल चौक पर धडल्ले से एक नम्बरी लॉटरी का धंधा चल रहा है, जहां हजारों युवक इसके शिकार हो रहें है तथा धंधेबाज मालामाल हो रहें है। वहीं थाना पुलिस मोटी रकम नजराना लेकर धंधेबाज को छूट दे डाली है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा बराबर थाना को दी जाती है, किन्तु पुलिस के कान में जूं तक नही रेंगते। जानकार बताते हैं कि हेनरी बाजार रमना पोखर निवासी सागर कुमार व भवानीपुर जारित निवासी विजय कुमार जो अपने आप को धंधे का माफिया बताये जाते हैं जिनका हेनरी बाजार, ज्ञान बाबू चौक पर बजे पैमाने पर अवैध लॉटरी का धंधा धडल्ले से चलता है और प्रशासन जानकर भी अनजान बनी रहती है। इसका सीधा मतलब मोटी रकम नजराना है। इन सभी के बीच कोल्हुअऱवा निवासी बजरंगी कुमार पैकेट में टिकट कूपन लेकर घूम घूमकर लॉटरी खेलते है। अगर प्रशासन समय रहते आसार कार्रवाई करे तो हजारों युवकों का जीवन बदल सकता है। लेकिन थाना पुलिस ऐसा नही करेगी। जिससे पुलिस के प्रति लोगों में अविश्वास पैदा हो रहा है।थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर बताया कि मामला संज्ञान में नही है।पडताल कर कार्रवाई की जायगी।

Comments are closed.

Recent Post