बेतिया से मोहन सिंह की कलम :
पश्चिम चंपारण में अग्नि देव का तांडव जारी है विभिन्न प्रखंडों में आग लगी की हुई घटनाओं में अब तक हजारों लोग बेघर हो चुके हैं
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ब्यूरो रिपोर्ट)। पश्चिम चंपारण में अग्नि देव का तांडव जारी है विभिन्न प्रखंडों में आग लगी की हुई घटनाओं में अब तक हजारों लोग बेघर हो चुके है। जो, पेड़ों के नीचे या तंबू में सर छुपाने को मजबूर हो गए हैं। इतना ही नहीं उनका सब कुछ जलकर राख हो चुका है जिनका निवाला तक छिन चुका है इसी कड़ी में सोमवार को दोपहर जोगा पट्टी प्रखंड अंतर्गत नवलपुर थाना के बल्दिया ग्राम स्थित गेहूं की खेत में लगी लगी आग में देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और करीब 20 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना से आसपास के गांव में कोहराम मच गया और हजारों लोग इकट्ठा हो गए तथा आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे। लेकिन उनका प्रयास पूरी तरह से असफल रहा। इस अग्नि कांड में लाखों रुपए की गेहूं जलकर नष्ट हो गई और 35 किसानों के गहरी कमाई पर पानी फिर गया। सूत्रों के अनुसार बीड़ी पीकर फेंकने से आग लगने की बात बताई जाती है। इस घटना के आलोक में ग्रामीणों ने चौबे टोला निवासी बुजुर्ग गौरीशंकर महतो एवं उनकी पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी। वहीं इसी थाने के पिपरिया ग्राम में आग लगने से लगभग 100 घर जलकर राख हो जाने की खबर है। तेज हवा के कारण कुछ भी नहीं बचाया जा सका। इधर बैरिया थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर दस में रविवार की रात्रि अचानक आग लग जाने से पांच लोगों के घर जलकर राख हो गई। ग्रामीणों द्वारा भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। बताया जाता है, आज प्रमोद मुखिया के बंगाल से लगा और बिंदा मुखिया प्रमोद मुखिया योद्धा मुखिया लाल मुखिया एवं हीरा मुखिया का घर जलकर राख हो गई।